शैक्षिक योग्यता बढ़ाने से होगा सर्वांगीण विकास
हैपी होम मांटेसरी स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों को खेल की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 22 स्कूलों की 42 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इनमें बालिका वर्ग की 18 और बालक वर्ग की 22 टीमें शामिल हैं। जबकि दो टीमें रविवार को पहुंचेंगी। ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ स्थित विद्यालय खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का पर्यावरणविद् विनोद जुगलान, रजनीश शर्मा, हॉकी कोच डीपी रतूड़ी ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
इस मौके पर पर्यावरणविद् विनोद जुगलान ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने, सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक योग्यता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित कर उनके संरक्षण की बात कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति पर्यावरण विद हो सकता है जो अपने चारों ओर के वातावरण की जानकारी रखता है। उन्होंने युवाओं को टीम वर्क के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्रतियोगिता शुरू करने से पूर्व विद्यालय की प्राचार्य रेनू सरन ने अतिथियों के साथ रिबन काटकर प्रतिभागियों को वॉलीबाल सौंपी। विद्यालय के अध्यक्ष दीपक सरन और प्रबंध निदेशक रमन सरन ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन को तेज पत्ता के पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया।
प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में ओसियन पब्लिक स्कूल, डीएसबी पब्लिक स्कूल, मदर मिरेकिल, मां आनंदमयी पब्लिक स्कूल की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में एनडीएस, भागीरथी पब्लिक स्कूल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। बचे हुए मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। इस अवसर पर दिनेश पैन्यूली, कोच आरसी भट्ट, दीपक जोशी, राजेश चंद्रा, अमित राणा, दीपक सरन, अनिकेत प्रजापति, शेर सिंह थापा, रोशन पंत, अमरदीप शर्मा, विकेश पंवार, मनोज शर्मा, शुभम मल्होत्रा, ज्योति सरन, शिवानी घिल्डियाल, सीमा खत्री, विशाखा चंदोला, अंकिता रतूड़ी, संगीता पंवार, पूजा गुसाईं, कादंबिनी बलूनी आदि मौजूद थे।