श्रीलंका के इस गेंदबाज पर लगा 1 साल का प्रतिबंध।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अगस्त से 18 अगस्त तक खेले गये टेस्ट मैच में अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को अधिकारियों ने संदिग्ध पाया था। अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की चेन्नई में जांच की गई, तो इस बात की पुष्टि हो गई कि श्रीलंका के इस गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन में गड़बड़ है।

आईसीसी ने इस जांच की रिपोर्ट पर फैसला लिया है कि अकिला धनंजय एक साल तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं खेल सकेंगे। अकिला पर साल 2018 में भी गेंदबाजी एक्शन को लेकर कुछ मैंचों के लिये बाहर होना पड़ा था। लगभग 4 महीने बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी।

अकिला धनंजय श्रीलंका के लिये एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। अकिला ने 36 एकदिवसीय मैंचों की 27 पारियों में 12.86 के औसत से बल्लेबाजी करते हुये 283 रन बनाये हैं जिनमें एक अर्द्धशतक शामिल है। वहीं 34 पारियों में गेंदबाजी करते हुये 51 विकेट लियें हैं।

6 टेस्ट मैंच की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुये अकिला ने 16.88 के औसत से 183 रन बनाये हैं। वहीं 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुये 33 विकेट हांसिल किये हैं।