संजू को गौतम का 'गंभीर' ज्ञान, कहा- यह आपका मौका है
Patrika

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ( Sanju Samson ) के चयन से काफी खुश हैं। गंभीर ने संजू से कहा है कि यह उनका मौका है जिसे संजू को दोनों हाथों से भुनाना चाहिए।
गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संजू सैमसन द्वारा यह शानदार और सही मायने में गैप में खेला गया शॉट। टी-20 टीम में चुने जाने पर बधाई हो। हल्के हाथ, फुर्तीले कदम और उम्मीद है कि संतुलित सिर.. जाओ संजू यह तुम्हारा पल है जो लंबे समय से बाकी था।"
गंभीर लंबे समय से संजू को टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। संजू लंबे समय से टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। संजू ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमा कर चयनकर्ताओं को चयन के लिए विवश कर दिया