सात विकेट से जीता डीएवी बनीखेत
कांगड़ा – एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन डीएवी कालेज बनीखेत ने राजकीय महाविद्यालय मटौर को सात विकेट से हरा दिया। मटौर कालेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मटौर कालेज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। राहुल ने 64 रन का योगदान दिया। बनीखेत की तरफ से आरिफ ने तीन, आशीष ने दो और अक्षय ने एक विकेट झटका। डीएवी कालेज बनीखेत ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 150 का लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक ने 66 और आरिफ ने 35 रन बनाए। मटौर की तरफ से अनुज ने दो और संगम ने एक विकेट हासिल किया। शनिवार को दूसरे दौर का मैच एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के बीच खेला जाएगा।