सीए ने पूर्व महिला क्रिकेटर मेलानी को बनाया निदेशक
मेलबोर्न, 06 नवंबर (वार्ता) क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को पूर्व महिला क्रिकेटर मेलानी जोनस को अपना निदेशक नियुक्त कर दिया।
पूर्व महिला क्रिकेटर ने 1997 में आस्ट्रेलिया के लिये अपना पदार्पण किया था, उस वर्ष उनकी टीम ने पहली बार विश्वकप खिताब अपने नाम किया। इसके बाद वह वर्ष 2005 में भी विश्व विजेता टीम का हिस्सा रही थीं। उन्होंने अपनी टीम के लिये पहला टेस्ट शतक भी बनाया था और एशेज़ में भी काफी सफल रही थीं।