सीटीसी-ए ने यूथ सेंटर को 208 रनों से किया पराजित
Jagran

जासं, लोहरदगा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के ग्रुप एक का मैच खेलते हुए सीटीसी-ए ने यूथ सेंटर को 208 रनों से पराजित किया। स्थानीय बलदेव साहू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीटीसी-ए की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 262 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें अमित कुमार ने 65 आनंद ने, 54 धर्मेन्द्र ने 44 तथा जयजीत ने 31 रन का योगदान दिया। यूथ सेंटर की ओर से पवन तथा विवेक ने 3-3 विकेट लिए, इमरोज ने 2 विकेट और कन्हाई ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी यूथ सेंटर की टीम 19 ओवर में मात्र 54 रन के स्कोर पर आल आउट होकर पवैलियन लौट गई। सीटीसी-ए की ओर से आशीष, विक्की और आकाश ने 3-3 विकेट एवं आयुष ने एक विकेट लिया।