सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे व अंतिम मुकाबले में पारी व 202 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
हिंदुस्तान की दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध यह पहली क्लीन स्वीप है. इसी जीत के साथ विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कैप्टन बन गए हैं.
इसके अतिरिक्त विराट दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी व रन के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कैप्टन भी बन गए हैं. भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत पर कोहली ने अपने खिलाड़ियों की खूब तारीफ की.
मैच के बाद भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने कहा, स्पिन हमेशा से हमारी ताकत रही व बल्लेबाजी में कभी कठिनाई नहीं हुई. तेज गेंदबाजी बहुत ज्यादा अच्छी रही है व युवा तेज गेंदबाज आ रहे हैं. सिर्फ ईशांत ही इन सभी में अनुभवी गेंदबाज हैं. फील्डर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं व हमारी कैचिंग भी शानदार रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कम अनुभव के साथ भी, हम मानते हैं कि हम संसार में कहीं भी जीत सकते हैं. खेल के नतीजे बहुत ज्यादा हद तक हमारी मानसिकता व मेहनत पर निर्भर करते हैं. संसार की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए हर विभाग में अच्छा करना पड़ता है. हम सीमित ओवरों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
कोहली ने आगे बोला कि एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. विदेशों में भी हमने हर मैच में अपने शानदार खेल से विराधी टीमों को कड़ा मुकाबला दिया है. हमारी टीम की मानसिकता लाजवाब है जिससे हम मुश्किल परिस्थितियों का भी डटकर सामना करते हैं. यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है व मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है.