हार के बाद बोले कोहली, हम इसी तरह का मैच चाहते थे
बेंगलुरु
रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए एक सबक की तरह है। उन्होंने कहा कि विश्व कप टी20 से पहले टीम पहले बैटिंग करके खुद को आजमाती रहेगी।
भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, ‘हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे। वर्ल्ड टी20 से पहले हम इस तरह के मुश्किल मैच खेलना चाहते हैं। हम टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले, पहले बल्लेबाजी करने के पैटर्न को आजमाते रहना चाहेंगे।’कोहली ने साउथ अफ्रीकी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’ कोहली ने कहा कि पहले हाफ में पिच उनकी गेंदबाजी को काफी रास आई।
कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने कहा भी था कि वह वर्ल्ड कप से पहले वह हर हालात में टीम को परखना चाहते हैं। कोहली ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान होता है। अन्य प्रारूपों में आपको साझेदारी बनाने के लिए लंबे समय तक खेलना होता है। यहां 40-50 रनों की साझेदारी बहुत उपयोगी होती है और विपक्षी टीम से मैच खींचने के लिए काफी होती है।’
टीम संयोजन पर कोहली ने कहा कि वह इसे जल्द ही सुधारना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस समय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि हम अनजान खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।’ कोहली ने टीम के खिलाड़ियों पर कहा, ‘हमें यह भी समझना होगा कि यह एक युवा टीम है। आज हमने 9 विकेट खो दिए। बड़े टूर्नमेंटों में हम इस कमी को जल्द से जल्द दूर करना चाहेंगे।’