‘दिवाली की सफाई’ नई कार साथ धोते दिखे Dhoni और बेटी Ziva
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी उनके साथ कार की सफाई कर रही है। इस वीडियो में वह अपनी नई गाड़ी निसान ‘जोंगा’ को बेटी के साथ धोते हुए दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 20 साल पुरानी ‘निसान जोंगा’ कार खरीदी है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह कार 1999 में बनाई गई थी और इसे सेना के जवान इस्तेमाल करते थे। बता दें कि धोनी कारों व बाइक्स के काफी शौकीन हैं।
बीस लाख लोग देख चुके हैं वीडियो: धोनी ने अपनी साढ़े चार साल की बेटी जीवा की तारीफ करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बड़े काम के दौरान मिली छोटी सी मदद भी काफी महत्वपूर्ण होती है। खासकर तब जब आपको पता हो कि आपका वाहन काफी बड़ा है।’ इन दिनों पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपने शहर रांची में परिवार के साथ हैं। इस वीडियो को अब तक दो बीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने कमेंट किए हैं।
Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अगस्त में पत्नी साक्षी ने भी शेयर किया था बेटी का वीडियो : महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीवा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह निसान जोगा के बोनेट पर बैठी हैं। इसी से जीवा की एक पुरानी तस्वीर भी जुड़ी है। अगस्त में जब धोनी भारतीय सेना के साथ कश्मीर में थे, तब उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर चमचमाती लाल जीप ग्रैंड शेरोकी (Jeep Grand Cherokee) की तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा था-घर में स्वागत है रेडबीस्ट! तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया माही, हम तुम्हें मिस कर रहे हैं।