‘विराट कोहली दुनिया के बेस्ट कैप्टन’ शाहबाज नदीम
New Delhi : शाहबाज नदीम बाएं हाथ के गेंदबाज जिन्होंने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के आखिरी मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मैच की धमाकेदार जीत के बाद शाहबाज विराट की तारीफ करते नहीं थक रहे।

नदीम ने अपना डेब्यू तीसरे और फाइनल टेस्ट में रांची में किया था। भारत ने ये इनिंग 202 रनों से जीती थी। इसके बावजूद बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट में सिलेक्ट नहीं हो पाए। वहीं कुलदीप यादव ने अपनी फिटनेस से टीम में जगह बना ली।
ऐसे में शाहबाज नदीम ने विराट की तारीफ में कहा कि विराट भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के बेस्ट कैप्टन है। वो फिल्ड में ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम का माहौल भी काफी लाइट रखते हैं। वो मैदान में गेंदबाजों की मदद करते हैं। अपने अग्रैशन और धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने क्रिकेट को दूसरे पायदान पर पहुंचाया है। भारतीय टीम दुनिया की बेस्ट टीम है।
‘जब विराट को विनर की ट्रॉफी दी गई तो उन्होंने मुझे उसे उठाने के लिए कहा ये मेरे लिए गर्व की बात है। मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझ में कॉन्फिडेंस दिखाया।’
‘मैंने इस मैच में चार विकेट लिए। घरेलू मैचों में मेरा प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है। मैं चाहता हूं कि अपना ये अनुभव इंटरनेशनल मैचों में भी दिखा सकूं। मैं अपने डेब्यू से खुश हूं। मैच से पहले मैं और कप्तान विराट विकेट के बारे में चर्चा कर रहे थे मैं खुश हूं कि हमारा प्लान कामयाब रहा।’