8 फुट का अफगान क्रिकेट प्रेमी
लखनऊ :
8 फुट से अधिक लंबा अफगान क्रिकेट प्रशसंक के साथ क्रिकेट प्रेमी सेल्फी खिंचवा रहे थे, उसे घेरे रहते थे, लेकिन अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज क्रिकेट शृंखला देखने आए इस प्रशंसक को होटलों में कमरा देने से इनकार किया जा रहा था। आखिर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उसे कमरा मिल गया। काबुल निवासी शेर खान गत दिवस उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचा था। आठ फुट दो इंच लंबा शेर खान अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट मैच देखने आया है। शेर खान कल इकाना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा तो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। क्रिकेट प्रेमियों ने उसके साथ सेल्फी ली।
-एजेंसी