AFGvsWI: जावेद अहमदी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
Afghanistan vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय मुकाबले में बुधवार (6 नवंबर) को हार का दंश झेलने वाली अफगानिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जावेद अहमदी ने हार की ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि उनकी टीम ने करीब 40 रन कम बनाए और यही उसकी हार का कारण बना। इकाना स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट की पराजय के बाद अहमदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “ हमने करीब 40 रन कम बनाए, नहीं तो मैच का परिणाम दूसरा हो सकता था। ”
उन्होंने कहा कि इकराम अलीखिल का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वॉइंट था। अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्छा खेल रहे थे, तभी अचानक अलीखिल रन आउट हो गए। इससे अफगानिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा। हालांकि, अभी सीरीज के दो मैच बाकी है और इस मैच में की गई गलतियों से सीख लेकर टीम पलटवार करेगी।
बता दें कि शाई होप (नाबाद 77) और रोस्टन चेज (94) के बीच 163 रनो की टिकाऊ साझीदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां खेले गये पहले एक दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
अटल बिहारी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर कसी हुई गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को 45.2 ओवरों में 194 रनों पर लुढ़का दिया। बाद में शुरुआती झटकों से उबरते हुए विजयी लक्ष्य को 46.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।