CRICKET NEWS : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया
Patrika

सूरत. यहां लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में गुरुवार को कप्तान हरमनप्रीत के नाबाद ३४ रन की बदौलत भारतीय महिला ने टीम ने दक्षिण अफ्रीका को ५ विकेट से हराया। इसके साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-२० सीरीज में ३-० की अजेय बढ़त बना ली। शुक्रवार को आखिरी मैच होगा।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन राधा यादव और दीप्ति शर्मा की धारदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। राधा ने २३ रन देकर ३ विकेट चटखाए, वहीं दीप्ति ने १९ रन देकर २ महत्वपूर्ण विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की कोई बल्लेबाज २० से अधिक रन नहीं बना पाई। ८ विकेट खोकर अफ्रीकी टीम ९८ रन बना पाई। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली (१४) ने तीन चौके लगा कर तेज शुरुआत की। मंधाना और रोडरिक्स सस्ते में आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत ने एक छोर संभाले रखा और भारत को १७.१ ओवर में जीत दिला दी। हरमन ने ३२ गेंदों पर ३४ रन बनाए। शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच होगा।