Highlights INDvsBAN T 20 : बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया
highlights-indvsban-1st-t20-bangladesh-beat-india-by-7-wickets
नई दिल्ली, (समयधारा) : भारत को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा l
बांग्लादेश ने टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया l उसने भारत को 148 रनों पर रोक दिया l
फिर बाद में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में 154 रन बना मैच अपने नाम कर दिया l
मैन ऑफ द मैच मुशफिकुर रहीम रहे l रहीम ने शानदार 60 रन बनायें l वही सोम्य सरकार ने 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l
इससे पहले, दीपक चाहर ने दिलाई भारत को पहली सफलता l
भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहले टी 20 मैच में बांग्लादेश ने भारत को टॉस जीत पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया l
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनायें l
भारत की और से शिखर धवन ने 41 रन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 27 श्रेयस अयर ने 22 व लोकेश राहुल ने 15 रनों की पारी खेली l
अंत में हरफनमौला कृणाल पंड्या (15*) व वाशिंगटन सुंदर(14*) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया l
इस मैच में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे डेब्यू कर रहे हैं।
उनका आगाज आज अच्छा नहीं हुआ l और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए l
रेगुलर कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है l उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे है l
वही बांग्लादेश के भी नियमित कप्तान शाकिब पर इस दौरे की शुरुआत से पहले आईसीसी ने दो साल का बैन लगा दिया।
highlights-indvsban-1st-t20-bangladesh-beat-india-by-7-wickets
बांग्लादेश की कमान उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी महमदुल्लाह को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत इस मैच से हो रही है।
इसके बाद इसके बाद उसे दूसरा 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
इससे पहले मैच के रद्द होने की आशंका जताई जा रही थी l दिल्ली में प्रदूषण के चलते यह कयास लगाये जा रहे थे l पर मैच नियमित समय पर शुरू हो गया l
टीमें
बांग्लादेश: लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह (कप्तान),
अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफिउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद
highlights-indvsban-1st-t20-bangladesh-beat-india-by-7-wickets