IND और SA के बीच दूसरा T20 मैच आज, बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा भारत
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 टी20 (T20) मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kholi) जीत के साथ अभियान की शुरूआत करना चाहेंगे। मुकाबला शाम 7 बजें से खेला जाएगा।
धर्मशाला में पहला टी20 (T20) मैच बिना कोई गेंद डाले ही बारिश के भेंट चढ़ गया। बता दें अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 15 टी20 (T20) मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को (Team India) 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को पांच मुकाबलों में जीत मिली हैं। बाकी तो मैच पूरा नहीं हो सका।
विश्वकप से पहले युवा और प्रतिभाशाली नए चेहरों को तलाशना
फटाफट प्रारूप में इस बार भारतीय चयनकर्ताओं ने कई नए चेहरों को मौका दिया है जिसके पीछे लक्ष्य अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 (T20) विश्वकप से पहले युवा और प्रतिभाशाली नए चेहरों को तलाशना है। भारत ने हाल ही में वैस्टइंडीज दौरे पर 3 टी20 (T20) मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता था और ऊंचे आत्मविश्वास के साथ वह अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी कामयाबी को दोहराना चाहेगी। टीम इंडिया को रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की मौजूदगी से कुछ राहत मिलती दिख रही है ।
संभावित टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर दुसेन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, बेयुरन हेन्ड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।