Ind vs Ban: ऋषभ पंत से नाराज़ कप्तान, दूसरे टी-20 से बाहर!
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा| दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश के सामने काफी मजबूत नजर आ रही थी| बांग्लादेश ने भारत को मात देकर सभी को हैरान कर दिया| मेहमान टीम के लिए यह बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि इससे पहले टीम ने कभी भी भारत को टी-20 में परास्त नहीं किया था| पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 148 रन बना पाई और अंतिम ओवर में बांग्लादेश ने इस मुकाबले को जीत लिया|
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बेकार फील्डिंग और गलत डीआरएस फैसलों को हार का मुख्य कारण बताया| मैच के दौरान ऋषभ पंत ने डीआरएस को लेकर गलती की, जिसका खामियाज़ा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा| दरअसल, जब युजवेंद्र चहल की गेंद को सौम्य सरकार समझ नहीं पाए और वह गेंद पंत के दस्तानों में चली गई| उन्होंने बिना सोचे समझे ज़ोरदार अपील की और जब रोहित ने पंत ने पूछा कि उन्हें इस विकेट का यकीन है तो उन्होंने डीआरएस पर जाने के लिए हामी भर दी|
विकेट की तलाश में और पन्त पर विश्वास करते हुए रोहित ने डीआरएस ले लिया, जो गलत निकला| रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद बल्ले से काफी दूर थी, जिसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा देखने को मिली| वहीँ जब युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में दो बार मुशफिकुर रहीम को आउट करने का मौका था, उस समय पंत ने डीआरएस ना लेने का फैसला किया|
दरअसल, चहल के एक ओवर में दो बार गेंद रहीम के पैड से टकराई| फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया, जबकि रहीम आउट थे| रोहित ने ऋषभ पंत से सलाह ली कि यह डीआरएस लेना चाहिए या नहीं| तब पन्त ने रोहित से डीआरएस लेने से इनकार कर दिया| पंत की इन गलतियों से कहीं ना कहीं कप्तान रोहित शर्मा जरूर नाराज़ होंगे| शायद वे अगले मैच से उन्हें बाहर करने का फैसला ले लें| दूसरे मैच में पंत के स्थान पर लोकेश राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं| दूसरा टी-20 7 नवम्बर को राजकोट में खेला जाएगा|
-Hriday Kumar