IND vs BAN: कल होगा फाइनल टी-20, इस वजह से हार सकता है भारत, आप भी जानें
भारत और बांग्लादेश के बीच कल यानी 10 नवंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:00 बजे से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले फाइनल टी-20 मुकाबले के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी।
इस वजह से हार सकता है भारत

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में अगर भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया तो भारत हार सकता है। क्योंकि हमने पहले टी-20 मुकाबले में भी देखा था भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 148 रन का लक्ष्य दिया था जिसे बांग्लादेशी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था।

10 नवंबर को होने वाले फाइनल टी-20 मुकाबले में अगर भारत को जीत दर्ज करनी है तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना होगा इसके बाद अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर जीत दर्ज करनी होगी।