IND vs BAN: पहले टी 20 में बांग्लादेश ने भारत को हराकर रचा इतिहास
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया बांग्लादेश और भारत के बीच के पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को हराकर रच दिया इतिहास।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर बांग्लादेश को 146 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमे शिखर धवन, श्रेयष अय्यर और ऋषभ पंथ ने बल्लेबाज़ी करते हुए 41, 22 और 27 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 146 रनों तक पहुँचाया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश की टीम की ओर से मुशफिकर रहीम और शौम्य सरकार ने बांग्लादेश को बहुत शानदार जीत दिलाई। जिसमे शौम्य सरकार ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। तो वहीं मुशफिकर रहीम ने 43 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमे उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास
बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए पहले टी 20 में बांग्लादेश ने इस पहले टी20 को जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया। बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच अभी तक 9 टी 20 खेले जा चुके हैं। जिसमे बांग्लादेश को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आज खेले गए 9 वें मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराया। जिसके साथ ही बांग्लादेश ने पहली बार टी 20 सीरीज में भारतीय टीम को हराकर इतिहास रच दिया।