IND vs BAN: पहले मैच के लिए ये हो सकती है अंतिम एकादश
Patrika

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का रविवार से आगाज होने जा रहा है। पहला मैच राजधानी नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा।
नियमित सेनापति के बिना मैदान में उतरेगी दोनों टीमें-
दोनों ही टीमें अपने-अपने नियमित कप्तानों के बिना ही मैदान में उतरेगी। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भी अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन के बिना ही मैदान में उतरना पड़ेगा। शाकिब को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) ने बैन कर दिया है। उनकी जगह महमूदुल्लाह टीम की कमान संभालेंगे।
प्रदूषण की मार से जूझना होगी बड़ी चुनौती-
दिल्ली में इस समय वायु प्रदूषण के कारण कई समस्याएं देखने को मिल रही है। खिलाड़ियों को अभ्यास भी मास्क लगाकर करना पड़ रहा है। ऐसे में दिन-रात्रि के इस मैच के हालात कैसे होंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे बीसीसीआई स्पष्ट कर चुका है कि मैच अपने तय समय (शाम 7 बजे) से शुरू होगा।
ये हो सकती है अंतिम एकादशः
भारतीय क्रिकेट टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और शिवम दुबे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीमः
महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, आतिफ हुसैन, मोहम्मद हुसैन, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन और तैजुल इस्लाम।