IND VS S. AFRICA: भारत ने 601 रन पर पारी घोषित की, कोहली 254 पर नाबाद
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी पारी के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषत कर दी। कप्तान विराट कोहली करियर के सर्वश्रेष्ठ 254 रन पर नाबाद रहे जबकि हरफनमौला रविन्द्र जडेजा ने 91 रन बनाये। पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका को कोई विकेट नहीं मिल सकी। कोहली ने वेर्नोन फिलैंडर को बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाकर अपना 69वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।
1️⃣0️⃣0️⃣ *
👉 26th Test century
👉 69th international century
👉 12th Test century in India
Virat Kohli 👏👏
Follow #INDvSA LIVE ▶️ https://t.co/MO1tirNpXKpic.twitter.com/SJjBXizM19
— ICC (@ICC) October 11, 2019
उन्होंने ढीली गेंदों को नसीहत देते हुए बेहद संयमित पारी खेली। कोहली और रहाणे चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 158 रन जोड़ चुके हैं। कोहली ने अपनी 183 गेंद की पारी में 16 चौके जड़े जबकि रहाणे आठ बार गेंद को सीमारेखा पर पहुंचा चुके हैं। पहले दिन तीन विकेट लेने वाले कैगिसो रबाडा को भी कोई सफलता नहीं मिली।
कोहली ने रबाडा की आफ स्टम्प पर पड़ती गेंदों से कोई छेडख़ानी नहीं की। उनकी पारी में एक ही बार उन्होंने खराब शाट खेला जब फिलैंडर की आउटस्विंगर पर विकेटकीपर क्विंटोन डिकाक डाइव लगाने के बावजूद कैच नहीं लपक सके। केशव महाराज की गेंद पर डीआरएस अपील से बचे रहाणे ने अपना 20वां अर्धशतक एनरिच नोर्जे की गेंद पर पूरा किया।