IND vs SA के महामुकाबले में रोहित बने No. 1 खिलाडी…
भारत के पहली पारी के 502/7 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे दिन पहली पारी में 431 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ भारत ने पहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने सर्वाधिक 160 रन बनाए। जबकि क्विंटन डि कॉक ने 111 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 55 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
भारत की ओर से अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। जहां रविचंद्रन अश्विन ने 7 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए। 71 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। इस दौरान 12 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा बन गए नंबर 1
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में 244 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 176 रन बनाए थे। ये रोहित के टेस्ट करियर की पहली ओपनिंग पारी थी।
जब दूसरी पारी में रोहित ने 12 रन और बनाए तब वे बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित ने 188 रन बनाते हुए शिखर धवन को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया।