IND vs SA: देखिए 3 मैचों की 4 पारियों में रोहित शर्मा के आंकड़े
भारत vs साउथ अफ्रीका (अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा टेस्ट मैच रांची के मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट के 3 दिन खत्म हो चुके हैं। तीसरा टेस्ट जीतने से भारतीय टीम मात्र 2 विकेट दूर है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी के आधार पर अभी भी 203 रन पीछे है।

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित ने 2 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। रोहित का बेस्ट स्कोर इस सीरीज में 212 का रहा है।

रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में 3 मैचों की 4 पारियों में 529 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में में बतौर ओपनर दोनों पारियों में शतक जड़ा था। रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में रनों के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।