IND vs SA: भारत को 150 रन का लक्ष्य, इन दो खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी
मोहाली, 18 सितम्बर| साउथ अफ्रीका ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है। टास हारने के बाद बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए कप्तान क्विटंन डी कॉक ने 52 रन बनाए। टेम्बा बावुमा हालांकि एक रन से अर्धशतक से चूक गए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका।