IND vs SA 2nd T20I Match: भारत मजबूत टीम लेकिन अजेय नहीं: टेंबा बावुमा
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेल रही है और इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत ने आसानी से अपने नाम कर लिया था। भारत सात विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत की इस जीत के बाद टेंबा बावुमा ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। साथ ही बावुमा ने कहा कि भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया।
बावुमा ने टी20 फॉरमैट में डेब्यू के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। भारत से मिली सात विकेट की हार के बाद उन्होंने कहा, 'हमने पहले 10-12 ओवर अच्छी तरह खेले। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12सें 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे।' 39 टेस्ट खेल चुके बावुमा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गए। उन्होंने कहा, 'जब डेविड 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आया तो हम मजबूत स्थिति में थे। 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है। मैं वो लय हासिल नहीं कर पाया और अन्य भी। लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि हमें पस्त किया गया।'
केपटाउन के 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे कोई हरा नहीं सकता और दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बेंगलुरु में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। बावुमा ने कहा, 'वे ताकतवर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता। हमने सिर्फ बल्लेबाजी में खुद को निराश किया और भारत जैसी बेहतरीन टीम के सामने हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।'