IND vs SA, Live Cricket Score, 1st Test Day 3: द. अफ्रीका को लगा चौथा झटका, स्कोर 63/4
नई दिल्ली :
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए थे. अब टीम उससे आगे खेल रही है. भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बाद रविचंद्रन अश्विन-रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने उसे परेशानी में डाल दिया. भारत ने मयंक और रोहित की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की. अश्विन और जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और दिन का खेल खत्म होने तक उसके तीन विकेट महज 39 रनों पर ही चटका दिए.
Come Onnnn....@ashwinravi99 gives us the first breakthrough
Live - https://t.co/67i9pBSlAp#INDvSApic.twitter.com/mnDK8tLXoG
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
अब तीसरे दिन का खेल शुरू हो रहा है. भारत की कोशिश होगी जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका की टीम को आउट किया जाए.

09:58:31 (IST)
द. अफ्रीका को लगा चौथा झटका, स्कोर 63/4