Ind&Sa Live : भारत को लगे शुरूआती झटके, रोहित और रहाणे क्रीज पर
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का अंतिम मैच शनिवार से रांची में शुरू हुआ है। टाॅस जीतकर भारत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी सस्ते में लौट गई। इसके बाद भारत की स्थिति कमजोर हो गई। टीम ने 3 विकेट गंवा कर 71 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा (38 रन) और अजिंक्य रहाणे (11 रन) क्रीज पर हैं।
इससे पहले मयंक अग्रवाल 10, चेतेश्वर पुजारा 0 और कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम इंडिया में तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 203 रन से और दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 137 रन से जीता था।