INDvsSA: कल 7 बजे से आखिरी टी20 मैच, देखें किसकी संभावित XI है खतरनाक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर के मैदान पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कल (22 सितम्बर ) को खेला जाएगा । गौरतलब है की पहला मैच बारिश की वजह से धर्मशाला में रद्द हो गया था। दूसरे मैच को 7 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। आगे बात करते हैं दोनों टीम की संभावित XI की जिसकी जानकारी आगे दी गई है।
प्रसारण की जानकारी

मैच का सीधा प्रसारण भारतीय दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर हॉट स्टार ऐप्प पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकेगा।
भारतीय संभावित XI

भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन , क्रुणाल , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
टीम में बदलाव की संभावना है जहाँ लोकेश राहुल की टीम में वापसी हो सकती है। वहीँ ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट एक और मौका दे सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित XI

टीम : क़्विंटन डी कॉक (कप्तान), रसी वैन डर डुसेन, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टूइन, ब्यूरन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स,डेविड मिलर, फेहलुकवायो, प्रिटोरियस,रबाडा,तबरेज शम्सी।
अगर भारतीय टीम खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाब हो जाता है तो यह फली बार होगा जब भारतीय टीम अपने होम ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में मात देने में कामयाब होगा।