Match Preview 3rd Test : क्लीन स्वीप कर दिवाली-गिफ्ट देना चाहेगी टीम इंडिया
match-preview-3rd-test-match-india-vs-south-africa
रांची, (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज रांची में खेला जाएगा l
मैच में साउथ अफ्रीका की टीम कुछ बदलाव करने वाली है l वही भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही है l
भारत पहला और दूसरा टेस्ट मैच जीत पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है l
पहले मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चूने गए l
वही दुसरे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने l
मयंक अग्रवाल ने भी दोनों टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपना जलवा दिखाया l वही पुजारा ने भी दो-दो हाथ दिखाएँl
तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज में 3-0 से कब्जा करने के इरादे से उतरेगा l
match-preview-3rd-test-match-india-vs-south-africa
वही विराट की टीम दिवाली से पहले भारत को दिवाली का तोहफा भी देना चाहेगी l इस मैच में स्पिनर का जलवा देखने को मिल सकता है l
इस लिहाज से भारतीय टीम के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर सबकी नजर रहेगी l
वही साउथ अफ्रीका की टीम भी स्पिनर के साथ उतरेगी, और वह अंतिम टेस्ट मैच जीतकर अपनी साख बचने को कायम रखना चाहेगी l
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेयिंग इलेवन
ऐडिन मार्करम, डीन एल्गर, थेयुनिस डे ब्रयून, टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वार्नोन फिलैंडर, सेनुरान मुतुसामी, केशव महाराज, डेन पिएड्ट, कागिसो रबाडा।
भारत की संभावित प्लेयिंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी,
रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
match-preview-3rd-test-match-india-vs-south-africa