T-20 मैच के लिए इस अंदाज में चंडीगढ़ पहुंची भारतीय टीम
दोस्तों, मैं आपको बता दूं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स काफी निराश हुए। अब इस सीरीज का दूसरा टी 20 मैच 18 सितंबर को खेला जाएगा। जिसके लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चंडीगढ़ पहुंची।

अफ्रीकी टीम जब धर्मशाला से सुबह चंडीगढ़ पहुंची, तो दोपहर में टीम इंडिया चार्टर्ड प्लेन से मोहाली एयरपोर्ट आई। दोस्तों कप्तान कोहली सहित सभी खिलाड़ी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। जिसे आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

दोस्तों, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या के साथ तस्वीर साझा की है।
भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, खलील अहमद, राहुल चाहर, नवदीप सैनी।